

ऑपरेशन सवेरा में सहारनपुर पुलिस की बड़ी सफलता : गागलहेडी में शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद – अवैध कारोबार का काला चेहरा हुआ बेनकाब
सहारनपुर। सहारनपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना गागलहेडी पुलिस की एंटीरोमियो/मिशन शक्ति पुलिस टीम ने नशे के अवैध कारोबार में लिप्त एक शातिर तस्कर को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। इस कार्रवाई ने नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया है।
जानकारी के अनुसार, थाना गागलहेडी पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवेश कुमार के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान ग्राम कैलाशपुर निवासी अभियुक्त अमर पुत्र वाजिद खां को दबोचा। अभियुक्त के पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस संबंध में थाना गागलहेडी में मु0अ0सं0 266/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त स्मैक को खरीद कर छोटे-छोटे पैकेट बनाता था और गागलहेडी क्षेत्र व आसपास के ग्रामीण इलाकों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था। इतना ही नहीं, यह नशा वह हाईवे और ढाबों पर आने-जाने वाले ट्रक ड्राइवरों को भी बेचता था।
पुलिस ने बताया कि इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है। अभियुक्त के अन्य साथियों और सप्लाई चेन का पता लगाने के लिए फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की जांच की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त अमर पुत्र वाजिद खां का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया है। इससे पहले भी वह कई मामलों में जेल जा चुका है। इसके खिलाफ थाना गागलहेडी में मु0अ0सं0 36/25 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट और मु0अ0सं0 266/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट दर्ज हैं।
इस पूरी कार्रवाई में थाना गागलहेडी प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मोहित पाल, महिला कांस्टेबल वंदना, कांस्टेबल अमित और कांस्टेबल योगेश की टीम शामिल रही। पुलिस टीम की इस तत्परता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि “ऑपरेशन सवेरा” के तहत नशा कारोबारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम हो रहा है।
स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ इस तरह की मुहिम लगातार चलनी चाहिए ताकि गांव-गांव और मोहल्लों से नशे का जाल खत्म हो सके। पुलिस की इस सख्ती से नशा तस्करों में डर का माहौल है और समाज को नशे के अंधकार से निकालकर उजाले की ओर ले जाने का सपना साकार होता दिख रहा है।
✍️ रिपोर्ट : एलिक सिंह
संपादक – समृद्ध भारत समाचार पत्र
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📞 8217554083










