A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेकृषिगुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीदेशधनबादधार्मिकबोकारोमनोरंजनरामगढ़लाइफस्टाइलसमाचारसमाज और विकाससमाज और श्रमिक अधिकारसरायकेला

कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट एवं आर्किटेक्ट के क्षेत्र मे अतुल कांत हुए सम्मानित।

रांची:छात्र क्लब ग्रुप कि ओर से कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट एवं आर्किटेक्ट के क्षेत्र मे आर्किटेक्ट अतुल कांत को छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।

रांची:छात्र क्लब ग्रुप कि ओर से कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट एवं आर्किटेक्ट के क्षेत्र मे आर्किटेक्ट अतुल कांत को छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।क्लब के संरक्षक कुमार गहलोत ने बताया होनहार अतुल कांत आई.आई.टी.खड़गपुर से कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट एवं आर्किटेक्ट की डिग्री प्राप्त किया है।इन्होंने तीन वर्ष बैंगलोर मे एवं अभी पांच वर्षों से रांची मे अपनी सेवाएं दे रहे हैं।कार्यक्रम का आयोजन इटकी रोड पेट्रोल पंप स्थित,सुभाष नगर बाजरा मे संपन्न हुआ जिसमें श्रीकांत कुमार,कृष्णा कुमार,श्रेया कुमारी,कंचन कुमारी आदि मौजुद थे।आर्किटेक्ट गौरव कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया।

विदित हो आर्किटेक्ट अतुल कुमार का कहना है विद्या बांटने से ही विद्या बढ़ती है इन्होंने अनेकों बेरोजगार युवकों आर्किटेक्ट के क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर रोजगार देने का काम किया है। lइन्होंने चिल्ड्रन पार्क, इंटीरियर डिजाइनिंग,हॉस्पिटल पार्क आदि बनाकर ख्याति प्राप्त कि है।

ऐसे हुनरवाजों को छात्र क्लब ढूंढ ढूंढ कर सम्मानित कर मनोबल बढ़ा रही है।

क्लब द्वारा ठंड मौसम को देखते हुए गरीब जरूरतमंद,बुढ़े बुजुर्ग, आंगनबाड़ी केंद्र आदि के बच्चों के बीच गर्म वस्त्र वितरण करने का संकल्प लेकर कार्यक्रम की समापन हुई।

शिव किशोर शर्मा

Mob:6207862869

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!