उत्तर प्रदेशबस्तीसिद्धार्थनगर 

कपिलवस्तु जिले के मर्यादपुर में बगीचे से 218 बोरी भारतीय यूरिया खाद बरामद

तस्करों ने यह खेप भारत के खुनुवा बॉर्डर से नेपाल के मर्यादपुर इलाके तक पहुंचाई

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। नेपाल में 218 बोरी भारतीय यूरिया खाद बरामद:मर्यादपुर के बगीचे से मिली खेप, सीमा सुरक्षा पर सवाल।।

 सिद्धार्थनगर

नेपाल पुलिस और सशस्त्र बल ने कपिलवस्तु जिले के मर्यादपुर में एक बगीचे से 218 बोरी भारतीय यूरिया खाद बरामद की है। यह कार्रवाई मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा पर हुई। खाद को अवैध रूप से भारत से नेपाल तस्करी कर लाया गया था और बगीचे में छिपाकर रखा गया था।

नेपाल कस्टम कार्यालय सुठौली और नेपाल सशस्त्र पुलिस बल बीओपी डंगरी की टीम ने विशेष खुफिया सूचना के आधार पर देर रात छापेमारी की। तलाशी के दौरान, यह खाद झाड़ियों और मिट्टी से ढकी हुई मिली।

नेपाल कस्टम कार्यालय के प्रमुख किरण बिष्ट ने बताया कि जब्त की गई खाद को कस्टम कार्यालय ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में खाद का नेपाल पहुंचना जांच का विषय है। बिष्ट के अनुसार, “संभावना है कि तस्करों ने रात के अंधेरे में और स्थानीय रास्तों का उपयोग कर यह खाद सीमा पार कराई हो।”

सूत्रों के अनुसार, तस्करों ने यह खेप भारत के खुनुवा बॉर्डर से नेपाल के मर्यादपुर इलाके तक पहुंचाई। यह क्षेत्र पहले भी यूरिया, पेट्रोल और अन्य वस्तुओं की तस्करी के लिए जाना जाता है। इस बार बरामद खाद की बड़ी मात्रा ने सीमा सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है कि एसएसबी, पुलिस, कस्टम और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की लगातार गश्त के बावजूद तस्करों का इतना बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। इतनी भारी खेप का बिना किसी की जानकारी के सीमा पार करना सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगाता है।

नेपाल पुलिस ने तस्करों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। बरामद यूरिया की बाजार कीमत लाखों रुपए आंकी गई है। नेपाल प्रशासन इस बात की भी जांच कर रहा है कि क्या इस तस्करी में किसी स्थानीय व्यक्ति या अधिकारी की मिलीभगत थी।

Back to top button
error: Content is protected !!