
सिद्धार्थनगर। ऐतिहासिक कालानमक धान (बुद्धा राइस) द्वितीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का भव्य शुभारंभ शनिवार को हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा तथा वस्त्र उद्योग मंत्री राकेश सचान ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल, विधायक माता प्रसाद पांडेय (इटवा), विधायक श्यामधनी राही (कपिलवस्तु), विधायक विनय वर्मा (शोहरतगढ़), विधायक श्रीमती सैयदा खातून (डुमरियागंज), भाजपा जिलाध्यक्ष कहैंया पासवान, तथा विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
—
🔸 कृषि, व्यापार और ब्रांडिंग को मिलेगा नया आयाम
कार्यक्रम का आयोजन बीएसए ग्राउंड सिद्धार्थनगर में किया गया, जहाँ प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से किसानों, व्यापारियों, निर्यातकों और उद्यमियों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया है।
मंत्री राकेश सचान ने विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया और कालानमक धान के उत्पादों को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
—
🔸 जिले के विकास की दिशा में बड़ा कदम
डीएम शिवशरणप्पा जीएन के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले ने सम्मेलन की तैयारी को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। सम्मेलन में कालानमक धान के विपणन, पैकेजिंग और निर्यात की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा
की जा रही है।





















