
दिनांक 29/10/2025को पंचानपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई की टिकारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह प्रत्याशी अनिल शर्मा के काफिले पर दिघौरा गाँव के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अचानक पत्थरवाजी की गईं इस घटना मे 3-4लोगो को चोटे आई है l घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष पंचानपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टिकारी, गया जी एवं वरीय पदाधिकारियों द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया गया l पुलिस द्वारा त्वरित कारबाई करते हुए मौके से 09लोगो को हिरासत मे लिया गया एवं शेष आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी जारी है l
घटना स्थल पर जिला पदाधिकारी गयाजी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक गयाजी के द्वारा निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया गया l इस सम्बन्ध मे पंचानपुर थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कारबाई की जा रही है l
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर गयाजी बिहार
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़













