A2Z सभी खबर सभी जिले की

गोविंदपुर में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन, 13 आवेदनों की हुई जांच

गोविंदपुर में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन, 13 आवेदनों की हुई जांच

गोविंदपुर में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन, 13 आवेदनों की हुई जांच

नवादा: गोविंदपुर प्रखंड में दिव्यांगजनों को आवश्यक प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रविवार को एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) कुमार शैलेन्द्र के निर्देश पर प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी भवन में आयोजित हुआ।

शिविर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार गौरव, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निशीकांत कुमार और आयुष चिकित्सक डॉ. कुमारी अन्नपूर्णा ने भाग लिया। इनके अलावा स्वास्थ्य विभाग से प्रिंस कुमार, प्रवीण कुमार तथा प्रखंड कार्यालय से निवास शर्मा की भी सक्रिय भूमिका रही।

शिविर में कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 11 दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए तथा 2 यूडीआईडी कार्ड निर्गत कराने के लिए थे। सभी आवेदनों की गहनता से जांच की गई और तीन सदस्यीय चिकित्सकीय टीम ने आवेदकों की शारीरिक स्थिति का परीक्षण करते हुए आवश्यक अंकों का निर्धारण किया। योग्य पाए गए आवेदकों को प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया शुरू की गई।

बीडीओ कुमार शैलेन्द्र ने बताया कि यह शिविर दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि प्रखंड के अधिक से अधिक दिव्यांगजन इसका लाभ उठा सकें।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों से जरूरतमंदों को सुविधाएं सहज रूप से प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने इसे एक सराहनीय कदम बताया जो दिव्यांगजनों के आत्मनिर्भर बनने में सहायक सिद्ध होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!