
ग्राम पंचायत खारड़ा में एकदिवसीय महिला कृषकों का प्रशिक्षण आयोजित।
पाली रोहट क्षेत्र में खारड़ा समुदाय भवन में बुधवार 24 दिसंबर 2025 को प्रशासक गीगा देवी भंवरलाल बावरी की उपस्थिति में एकदिवसीय SC महिला कृषकों का प्रशिक्षण कृषि पर्यवेक्षक अमीषा चावला के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कृषि अधिकारी ढाबर के उम्मेद सिंह चोपावत ने कृषि योजना के बारे में जानकारी दी महिला कृषकों को सही सवालों के सही उत्तर देने पर प्रथम आने वाली महिला ललिता को गेथी, दूसरे नंबर पारसी को पावड़ा, तीसरे स्थान पर रहे मोहनी देवी को खुरपी दी गई यह रहे मौजूद कनिष्ठ लिपिक मोनिका कंवर वार्ड पंच शिवलाल, भंवरलाल बावरी सहित कृषक महिलाएं मौजूद रहे।















