

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बंगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार व उनकी हत्या किए जाने पर चिंता एवं रोष जताते हुए बंगलादेश सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की तथा बंगलादेश सरकार का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया।
क्षेत्रीय कार्यालय बागड़पुर में प्रियांशु चौधरी की अध्यक्षता व जिला उपप्रमुख मुकेश लांबा के संचालन में हुई बैठक में शिवसेना के जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार व उत्पीड़न व उनकी महिलाओं और लड़कियों के साथ बलात्कार की घटनाओं पर रोष जताया।
उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि वहां की सरकार आंख बंद करके देख रही है, जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। बाद में शिवसैनिक बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुये चांदपुर-गजरौला रोड पर पहुंचे और वहां पर बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया।
पुतला फूंकने वालों में शिवसेना के जिला प्रमुख चौ. वीर सिंह, शोभित गुर्जर, संजीव कुमार, सुरेंद्र, राहुल, खिलेंद्र, पुलकित, आदि शिवसैनिक शामिल थे








