उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

जिलाधिकारी ने सीएचसी बर्डपुर का किया औचक निरीक्षण

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश, मरीजों को बेहतर सुविधा सुनिश्चित करने पर जोर

सिद्धार्थनगर, 10 नवम्बर 2025 (संवाददाता : बिनय कुमार)।

जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बर्डपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई, दवा वितरण व्यवस्था, रजिस्टरों के रख-रखाव, डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति और मरीजों को दी जा रही सेवाओं की विस्तार से जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं शासन की प्राथमिकता में हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को समय से उपचार और आवश्यक दवाएं मिलें।

 

जिलाधिकारी ने प्रयोगशाला, प्रसव कक्ष, वार्ड, दवा वितरण केंद्र और रजिस्ट्रेशन काउंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने उपकरणों की स्थिति और उपलब्धता की भी जांच की। इस दौरान उन्होंने प्रसव कक्ष में स्वच्छता और उपकरणों की नियमित जांच पर विशेष बल दिया।

 

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्वास्थ्यकर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिए। उन्होंने मरीजों की सुविधा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले लोगों के साथ संवेदनशील व्यवहार आवश्यक है।

 

निरीक्षण के समय संबंधित चिकित्सक, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वॉय एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

सीएचसी प्रभारी ने बताया कि सभी सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा

रहे हैं।

 

Back to top button
error: Content is protected !!