A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़

ठण्ड की दस्तक के साथ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट – छात्रावासों में हुआ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

 चित्रसेन घृतलहरे, 05 नवम्बर 2025//कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर गुरुनानक जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विशेष पहल करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला के सभी स्वास्थ्य संयोजक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के माध्यम से ब्लॉक के सभी बालक एवं बालिका छात्रावासों में पहुंचकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण और हीमोग्लोबिन जांच किया।

नवंबर माह में सर्दी की शुरुआत के साथ मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी आदि की आशंका को देखते हुए विभाग ने विशेष सावधानी बरती। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश पाणिग्राही के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में बरमकेला, सरिया, लेन्धरा, डोंगरीपाली, बिरनीपाली, बोंन्दा, झनकपुर, बड़े नावापारा, झाल सहित विभिन्न छात्रावासों में रह रहे छात्र-छात्राओं का विस्तृत परीक्षण किया गया।

जांच के दौरान जिन बच्चों में बीमारी के लक्षण पाए गए, उन्हें तुरंत दवाइयां वितरित की गईं।
डॉक्टरों ने बताया कि नवंबर से तापमान में गिरावट और मौसम में बदलाव के चलते डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड जैसी मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इस कारण बच्चों को साफ-सफाई, पौष्टिक आहार और उबला पानी पीने की सलाह दी गई।

स्वास्थ्य विभाग की यह पहल छात्रों, अभिभावकों और स्थानीय ग्रामीणों में सराहना का विषय बनी हुई है। अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसी तरह स्वच्छता और सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि मौसमी बीमारियों से सभी सुरक्षित रह सकें।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!