

🚨दिल्ली धमाका केस का आगरा कनेक्शन गहराया, एटीएस ने एसएन मेडिकल कॉलेज में खंगाला रिकॉर्ड, डॉ. परवेज अंसारी के दस्तावेज सीज
💣फरीदाबाद की कार में धमाका, डीएनए रिपोर्ट में डॉ. उमर की पहचान पक्की, अल-फलाह यूनिवर्सिटी के दो डॉक्टरों का नाम आया सामने, शाहीन और उमर
🔍लखनऊ से हिरासत में लिया गया डॉ. शाहीन का भाई डॉ. परवेज अंसारी,आगरा में रहा, एसएन मेडिकल कॉलेज में की थी पढ़ाई और नौकरी
📁 एटीएस ने कॉलेज से मांगे सारे रिकॉर्ड, 2012 से 2016 तक एमडी मेडिसिन और सीनियर रेजीडेंट रहा परवेज
📌एसएन कॉलेज प्रशासन ने रिकॉर्ड किया सीज, जांच एजेंसी को सौंपेगी दस्तावेज,डॉ. परवेज के तीन लोगों से संपर्क में होने के इनपुट मिले
🏫हॉस्टल में रहा, सिर पर कम बाल, बेहद कम बोलने वाला बताया गया, कॉलेज के साथियों ने बताया—कम दोस्त बनाता था, पर बहन से लगातार संपर्क में था
⚠️एटीएस ने जुटाई जानकारी कि परवेज किनसे मिलता था, किनसे बात करता था, आगरा में तीन संदिग्ध संपर्कों की तलाश शुरू
🧠2012 में एमडी में लिया एडमिशन, 2015 में पूरी की पढ़ाई, 2016 में छोड़ा कॉलेज, छह माह सीनियर रेजीडेंट रहने के बाद अचानक छोड़ा था एसएन मेडिकल कॉलेज
🚔एटीएस की टीम ने हॉस्टल का भी किया निरीक्षण, रूम नंबर की जानकारी जुटाई, कई पुराने बैचमेट्स और फैकल्टी से पूछताछ की जा रही है
📰दिल्ली धमाका केस में यूपी कनेक्शन ने बढ़ाई जांच एजेंसियों की सिरदर्दी, एटीएस, एनआईए और दिल्ली पुलिस की टीमें अब आगरा में सक्रिय





