
्सागर,वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664* कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर नकली शराब से हो सकने वाली जनहानि एवं राजस्व हानि को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग द्वारा नकली शराब के निर्माण और बिक्री पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में विभाग ने आमजन से अपील की है कि ऐसी कोई शराब जो नकली /अमानक लगे ऐंसी नकली शराब के निर्माण एवं बिक्री संबंधी सूचना दें, जिससे विभाग कार्यवाही कर सके और नकली शराब के निर्माण और बिक्री से होने वाले जोखिमों से बचा जा सके। आबकारी विभाग ने संपर्क सूत्र जारी किए हैं, जिन पर लोग नकली शराब के निर्माण संबंधी सूचना दे सकते हैं। विभाग ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नकली शराब के निर्माण और बिक्री से लोगों की जान जोखिम में पड़ती है, इसलिए विभाग इसे रोकने के लिए सख्त कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे नकली शराब के निर्माण संबंधी सूचना दें और विभाग को सहयोग करें। इन संपर्क सूत्र पर दी जा सकती है जानकारी दिलीप सिंह खंडाते सहा.जि.आब.अधि मंडल प्रभारी 9826741558
श्रीमती रोशनी उरेती आब. उप. बण्डा 9584787121 सियाराम चौधरी आब. उप. 7389618851
शैलेन्द्रसिंह मार्काे आब. उप. खुरई, बीना 6263807735, मृत्युंजय ठाकुर आब. उप. रहली, देवरी 7000920460






