नशा मुक्ति अभियान के तहत विकासखंड तखतपुर में रथ के माध्यम से रक्षा एकेडमी के द्वारा नेहरू गार्डन से लेकर पुलिस ग्राउंड तक जन जागरूकता रैली, हाफ वे होम संस्थान बिलासपुर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम, जिला पुनर्वास केन्द्र बिलासपुर में नशामुक्ति पर संगोष्ठी व रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती सरस्वती रामेश्री, श्रीमती सरस्वती जायसवाल, श्री प्रशांत मोकाशे, अजय धुर्वे, वमशी कृष्णा, विजय केशकर, एल.डी. भांगे, दादूलाल बरेठ, राजेश सिसोदिया, कौशल कश्यप, राधेश्याम यादव, पुनाराम ध्रुव एवं समाज सेवी संस्था रक्षा एकेडमी के संचालक किशन सिंह, आकाश पटेल, अभिषेक काछी, प्रशंसा पांडे, खुशबू सक्सेना एवं प्रमोद शर्मा की उपस्थिति रही।