
।। बदहाल शौचालय पंचायत भवन निर्माण में गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा प्रदर्शन।।
उत्तर प्रदेश
महुली संत कबीर नगर ।। ग्राम पंचायत सुकरौली पदुम पट्टी में बदहाल शौचालय पंचायत भवन निर्माण में गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों का बृहस्पतिवार को गुस्सा फूट गया। सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन तथा सभी कार्यों की जांच कर कार्रवाई की मांग किया। समय से जांच न होने पर ब्लॉक मुख्यालय घेराव की चेतावनी भी दिया।
प्रदर्शन कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना था कि 5 वर्ष बीत गया है। गांव में बनाए गए शौचालय में पानी, फाटक नहीं लगाया गया ना ही इसकी कोई व्यवस्था की गई। जिससे सामुदायिक शौचालय बदहाल होकर जर्जर हो रहा है। ग्रामीण उसमें जाने से कतरा रहे हैं। वही ग्रामीणों के बैठने की जगह ग्राम पंचायत भवन का निर्माण पिछले एक वर्ष से कराया जा रहा है। 14 लाख की इस परियोजना में आठ लाख से अधिक पैसा निकाल लिया गया है लेकिन आज तक पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं कर जा सका। निर्माण में भी गुणवत्ता को लेकर सवालिया निशान उठ रहे हैं। अधूरे पंचायत भवन के निर्माण के लिए कई बार शिकायत भी की गई लेकिन आज तक इसकी जांच कर कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में चार-चार महीने तक सफाई कर्मी नहीं आते, जिससे नालियां जाम होकर सड़क पर गंदा पानी बहने लगता है। सभी की शिकायत अधिकारी से करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रदर्शन कारियों का यह भी कहना था कि 5 वर्ष बीत गए ग्राम पंचायत निधि से पदुम पट्टी गांव में एक पैसे का विकास नहीं कराया गया। जिस गांव में सड़क, नाली, सामुदायिक शौचालय, आवास जैसी समस्या जस की तस बनी हुई है। प्रदर्शनकारियों ने प्रधान पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग किया।
इस संबंध में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी नाथनगर ने बताया कि वह अभी एक पखवाड़ा पहले ही कारभार संभाले हैं। उन्हें इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है फिर भी वह जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई जनहित को ध्यान में रखकर करेंगे।





















