A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरबिजनोरव्यापारसबसे हाल की खबरेंसमाचारस्थानीय समाचार

बिजनौर में मेडिकल स्टोर पर सीबीएन ने की छापामारी

 

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) की टीम ने पुख्ता इनपुट के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते। सिविल लाइंस बिजनौर में एक होलसेल मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की हैं।

बरामद की गई नारकोटिक्स दवाओं की संख्या करीब सवा छह लाख बताई जा रही है, जिनकी अंतरराष्ट्रीय नशे के बाजार में अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है।

सीबीएन बरेली के एसपी मनोज कुमार नरवाल के नेतृत्व में टीम ने बुधवार शाम शिप्रा होटल परिसर में स्थित ‘मेडिसिन प्वाइंट’ नामक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। यह स्टोर सुधाकर रस्तोगी द्वारा संचालित बताया जा रहा है।

छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक मौके पर मौजूद नहीं मिला, जिसके बाद टीम ने विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए वीडियोग्राफी के बीच ताला तुड़‌वाकर जांच शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्रवाई के दौरान मीडिया को किसी भी प्रकार की जानकारी देने से टीम ने इनकार कर दिया। सीबीएन की यह कार्रवाई

करीब 24 घंटे तक चली और गुरुवार को भी दिनभर जांच जारी रही। दोपहर बाद बरामद की गई दवाओं को अलग-अलग कार्टन में भरकर एक टाटा मैजिक वाहन में लादा गया।

इसके बाद टीम ने पहले न्यायालय में आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं और फिर जब्त दवाओं को थाना कोतवाली शहर में सुरक्षित रखवा दिया।

एसपी मनोज कुमार नरवाल ने बताया कि बरामद दवाओं में ट्रेमाडोल, अल्प्राजोलाम, पेंटाजोसिन और कोडीन जैसी नारकोटिक्स श्रेणी की टेबलेट कैप्सूल और इंजेक्शन शामिल हैं, जिन्हें नशे के लिए बाजार में खपाने की तैयारी की जा रही थी।

मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये गये हैं। फिलहाल जब्त की गई दवाएं थाना कोतवाली शहर में रखी गई हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!