
महादेवा में दावत से लौटते समय बड़ा हादसा: एक की मौत, दो गंभीर घायल
कुरावली। मैनपुरी रोड पर गाँव महादेवा के पास बीते गुरुवार की देर रात बाइक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक रात करीब 10 बजे दावत से लौट रहे थे कि अचानक उनकी पल्सर बाइक बिजली के खंभे से जा टकराई।
हादसे में मेघ प्रताप पुत्र चरण सिंह, निवासी ग्राम निजामपुर, थाना कुरावली की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं अमन पुत्र रामबीर और अमान पुत्र शमी अख्तर, दोनों निवासी कस्बा कुरावली, गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी कुरावली में प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाज़ुक होने पर सैफई रेफर कर दिया गया।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।










