


डीडवाना-कुचामन जिले में जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत के निर्देश पर तहसीलदार ने मौलासर में कृषि भूमि पर किये जा रहे अवैध निर्माण कार्य पर कारवाई की है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया ने बताया कि ग्राम मौलसर के खसरा नं 237/2213 रकबा 0.0564 हैक्टेयर में खातेदार हरीश कुमार पुत्र सन्तोष कुमार शर्मा निवासी मौलासर द्वारा बिना रुपान्तरण एवं सक्षम स्तर से अनुमति के वाणिज्यिक उद्देश्य से निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसको पूर्व में भी 06 सितम्बर को निर्माण कार्य नही करने के लिए पाबंद किया गया था, इसके बावजूद भी खातेदार द्वारा निर्माण कार्य पुनः शुरू कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर डॉ खड़गावत के निर्देश पर शुक्रवार को तहसीलदार मौलासर ने कारवाई कर निर्माण कार्य को बंद करवाया और निर्माणाधीन वाणिज्यिक कॉम्प्लेक्स को सीज किया गया है।






