
रामदेवरा में घुमने के लिए आये टूरिस्ट से रुबरु होते हुए न्यूज़ डायरी रिपोर्टर फलोदी

राजस्थान में टूरिस्ट दिपावली के बाद भारी संख्या में आ रहे हैं ज्यादातर लोग राजस्थान के स्थानीय लोकदेवता मन्दिर रामदेवरा में दर्शन करने के बाद जैसलमेर ,जोधपुर , जयपुर घुमने जाते है
जब रिपोर्टर द्वारा रास्ते में तथा ठहरने को लेकर परेशानी के बारे में जानने कि कोशिश कि गई तो
टूरिस्ट द्वारा स्पष्ट रूप से इन्कार करते हुए कहा गया कि राजस्थान में किसी भी प्रकार कि कोई परेशानी नहीं है तथा स्पेशल टूर के दौरान दाल बाटी चूरमा का जायका के साथ राजस्थानी भोजन का लुत्फ उठा रहे हैं






