


छिंद धान उपार्जन केंद्र में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने किसानों के साथ धान खरीदी की शुरुआत इलेक्ट्रॉनिक बाँट की पूजा कर की। किसान विषम्भर दास महंत, गनपत साहू और रामचरण साहू ने पहला तौल कराया। केंद्र में किसानों में उत्साह का माहौल रहा। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरा धान बेचने वाले किसानों का रकबा समर्पण कराएं। कार्यक्रम में खाद्य विभाग व बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।





