
दुमका सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने गुरुवार को कुल पांच परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए। इन परीक्षाओं में यूजी ओल्ड कोर्स सेमेस्टर-1, 2 और 3 के साथ-साथ एम.लिब. सेमेस्टर-1 तथा बी.लिब. सेमेस्टर-1 शामिल हैं। जारी परिणामों के अनुसार, यूजी ओल्ड कोर्स सेमेस्टर-1 में 99.80%, सेमेस्टर-2 में 98.36%, सेमेस्टर-3 में 94.42%, एम.लिब. सेमेस्टर-1 में 100% और बी.लिब. सेमेस्टर-1 में 95.57% छात्र सफल घोषित हुए। विदित हो कि विश्वविद्यालय द्वारा सीबीसीएस पद्धति के तहत संचालित यूजी ओल्ड कोर्स के प्रथम तीन सेमेस्टर की परीक्षाएं एक साथ आयोजित की गई थीं, जिनका परिणाम भी एक साथ घोषित किया गया है। इस परीक्षा में वे छात्र सम्मिलित हुए थे जो सीबीसीएस पद्धति के तहत यूजी कर रहे थे और प्रथम तीन सेमेस्टर में से किसी में भी अनुतीर्ण थे। परीक्षा नियंत्रक जय कुमार शाह ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय अब शीघ्र ही सेमेस्टर-4, 5 और 6 के परीक्षा फॉर्म भरवाने और परीक्षाएं आयोजित कराने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि ओल्ड कोर्स यूजी के ऐसे छात्र, जो सेमेस्टर-4, 5 या 6 में अनुतीर्ण हैं, उनका परीक्षा फॉर्म जल्द भरवाया जाएगा और परीक्षाएं समय पर संपन्न कराने का प्रयास रहेगा।


















