
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा : बेटियों के सम्मान और सामाजिक सशक्तिकरण के संदेश के साथ भूपेंद्र सुपरमार्केट द्वारा संचालित भिक्षाटन यात्रा अब जनआंदोलन का स्वरूप ले चुकी है। समाज में सहयोग, समानता और नई सोच की अलख जगाने वाली यह यात्रा मंगलवार को लातेहार पहुंची, जहाँ ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर स्वागत किया और नारा दिया हर बेटी हमारी बेटी।
इस अवसर पर कंपनी डायरेक्टर सरिता देवी, पूर्व जिला कोऑर्डिनेटर निर्मल सिंह, लातेहार जिला कोऑर्डिनेटर प्रवीण तिवारी, एजीएम सुमो कुमारी, रीना कुमारी, बोर्ड सदस्य वंदना तिवारी और पूर्व जिला कोऑर्डिनेटर दीपक तिवारी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने कहा कि यह यात्रा समाज में बेटियों के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत कर रही है।
भूपेंद्र सुपरमार्केट के प्रबंध निदेशक भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि यह पहल केवल सामूहिक विवाह तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य बेटियों को आर्थिक और सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बताया कि जल्द ही डाल्टनगंज के शिवाजी मैदान में 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए पूरे झारखंड में गरीब परिवारों का पंजीकरण चल रहा है।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा हमारा लक्ष्य ऐसा समाज बनाना है जहाँ कोई बेटी गरीबी या दहेज के कारण अपने सपनों से वंचित न रहे। यह आंदोलन हर उस दिल की आवाज़ है जो बेटियों को सम्मान के साथ देखना चाहता है।












