
कटनी। विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जटवारा खुर्द में उस समय अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब ट्रैक्टर को बैक करने के प्रयास में एक वृद्ध खेत में बने कुएं के अंदर ट्रैक्टर सहित गिर गया। घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो पूरे गांव में खलबली मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने भी बिना समय गंवाए वृद्ध की जान बचाने देवदूत बनकर घटना स्तर पर जा पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद 60 वर्षीय वृद्ध को कुएं से सुरक्षित बाहर निकलवाया गया और शरीर में लगी चोटों के कारण उसे इलाज के लिए विजयराघवगढ़ स्थित शासकीय अस्पताल भिजवाया गया। वृद्धि की हालत बेहतर बताई जा रही है।
घटनाक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी रितेश शर्मा ने बताया कि फोन के द्वारा स्थानीय लोगों ने सूचना दी की ग्राम जटवारा निवासी 60 वर्षीय चादिका बैरागी पिता कोदू दास बैरागी के खेत में एक सूखा कुआं मौजूद है। आज दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे जब वह ट्रेक्टर को बैक करने का प्रयास कर रहा था इसी दौरान वह 40 फीट गहरे कुएं में ट्रेक्टर सहित गिर गया। कुएं में गिरने के कारण वृद्ध ट्रैक्टर में फंसा रह गया।
मामले की गंभीरता समझते हुए प्रभारी विजयराघवगढ़ अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को इकट्ठा कर रस्सी, कुर्सी की मदद से घायल चंद्रिका बैरागी पिता को कोदू बैरागी को बाहर कुशलता से निकलवा। घायल वृद्ध को शासकीय अस्पताल विजयराघवगढ़ में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि यदि पुलिस और स्थानीय लोग सक्रियता नहीं दिखाते तो शायद कोई अनहोनी घटना भी घटित हो सकती थी।

[yop_poll id="10"]












