A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सागर द्वारा शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पण्डापुरा, सागर में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामर्थ्य प्रदर्शन का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने गीत, संगीत, नाटक, नृत्य, रंगोली और मेंहदी जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रेरक संदेश प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी तथा दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर रजत सोनी ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संयुक्त संचालक डॉ. डी.एस. यादव ने संस्था में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय कलापथक दल सहित समस्त स्टाफ एवं डीडीआरसी टीम मौजूद रही। समापन सत्र में मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। लगभग 250 विद्यार्थियों की सहभागिता वाले इस कार्यक्रम में पालकगण एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों के साथ सामूहिक रूप से भोजन किया। अंत में स्कूल अधीक्षक प्रहलाद राय ने आभार व्यक्त किया।

Back to top button
error: Content is protected !!