

धनबाद कतरास सिजुआ
आज दिनांक 19/11/2025 बुधवार को
बीसीसीएल द्वारा कतरास क्षेत्र संo lV के कतरास क्लब में अंतर क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कोयला भवन के कल्याण विभाग के मुख्य किरणवाली नायक मौजूद थी वही एरिया 4 के अपर प्रबंधक एजीएम मणिकांत पांडे एवं किरणवाली नायक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया l इस प्रतियोगिता का संचालन उमंग तक करने किया एवं प्रतियोगिता का पहला मुकाबला सिजुका एरिया एवं बरोरा एरिया के बीच में खेला गया है जिसमें बड़ौदा एरिया ने सिजुआ एरिया को दो जीरो से हराया, इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कल दिनांक 20/11/2025 को खेला जाएगा l







