
मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत कृषि विभाग द्वारा जिले की 40 महिला कृषकों का एक अंतर-राज्यीय भ्रमण दल मंगलवार को गुजरात राज्य के लिए रवाना हुआ। महिला कृषकों के दल को जिला कलक्टर डॉ महेंद्रखड़गावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट से रवाना किया गया। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक हरिओम सिंह राणा ने बताया कि इस #भ्रमण का उद्देश्य महिला कृषकों को आधुनिक कृषि तकनीकों, #डेयरी प्रबंधन, अनुसंधान आधारित कृषि प्रणालियों एवं सफल कृषि मॉडलों से अवगत कराना है, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में उन्नत कृषि को अपनाते हुए उत्पादन एवं आय में वृद्धि कर सकें।






