मोदी सरकार जीएसटी स्लैब में बुनियादी बदलाव के बाद अब अपनी एक और महत्वाकांक्षी योजना में बड़ा बदलाव कर सकती है ! मालूम हो कि पीएम लाल किले की प्राचीर से जीएसटी स्लैब घटाने का एलान किया था। अब केन्द्र की अग्निवीर भर्ती, योजना में भी बदलाव हो सकता है !
केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों में चार साल की शॉर्ट सर्विस के लिए अग्निवीर योजना शुरू की है। इसका पहला बैच जल्दी ही रिटायर होने वाला है। पहले बैच के चार साल पूरे होने वाले हैं। इसके लिए बनाई गई नीति के मुताबिक अग्निवीरों में से 25 फीसदी को सेना में एडजस्ट किया जाएगा और बाकी लोग रिटायर हो जाएंगे। हालांकि रिटायर होने वालों के लिए अलग अलग राज्यों ने योजना घोषित की है और अर्धसैनिक बलों में भी उनको प्राथमिकता देने की बात कही गई है।
समूचे विपक्ष समेत प्रबुद्ध वर्ग समाज के बड़े तबके में चार साल की नौकरी की मोदी सरकार की इस योजना का भारी विरोध हो रहा था। सेना के कुछ पूर्व जनरलों ने भी इस योजना की आलोचना की थी। यूपी के गाजीपुर और हरियाणा, राजस्थान के तमाम जिलों ने इस भर्ती के लिए युवाओं ने तैयारी भी बंद कर दी थी। अब कहा जा रहा है कि सरकार इनकी सेवा शर्तों में बदलाव कर सकती है।
जानकार सूत्रों का कहना है कि अग्निवीरों में 25 फीसदी की बजाय अब ज्यादा अग्निवीरों को रिटेन करने या सेना में एडजस्ट करने की नीति आ सकती है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार और सशस्त्र बलों को लग रहा है कि सेना को ज्यादा सैनिकों की जरुरत है। तभी कहा जा रहा है कि चार साल के प्रशिक्षण और सेवा के बाद कुछ ज्यादा संख्या में अग्निवीरों को सेना में रखा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी। इससे अग्निवीर की योजना पर उठ रहे सवाल भी शांत होंगे। कहा जा रहा है कि पहले बैच के रिटायर होने से पहले ही इसके बारे में फैसला हो सकता है।
कार्निवल रेस्टोरेंट सील, हुक्का बरामद बिना लाइसेंस चल रहा था रेस्टोरेंट
26/09/2025
अरबन आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा पॉलीक्लीनिक्स को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई जिला स्तरीय समिति की बैठक
26/09/2025
हिन्दू देवी-देवताओं के सम्बन्ध में यूट्यूब चैनल पर अभद्र टिप्पणी/गाना गाने वाली सरोज सरगम प्रकरण से सम्बन्धित ₹ 25-25 हजार के 03 इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, आपत्तिजन साहित्य, इलेक्ट्रानिक सिस्टम व वाद्ययंत्र बरामद
26/09/2025
*अत्यंत दु:खद सूचना🙏🏻* *श्री नवीन चन्द्र भानू पुत्र प्रकाश चन्द्र भानू ओ सी एफ वाले निवासी डबल स्टोरी II A -75 और 77 फैक्ट्री इस्टेट* जिनका स्वर्गवास हो गया है
26/09/2025
सेवा शिविर भजननगर में जिला कलेक्टर फलोदी हुई शामिल
26/09/2025
भोजपुरी फिल्म “बॉर्डर पार सजनी हमार” का ट्रेलर विजयादशमी को आर्या डिजिटल ओटीटी पर होगी रिलीज
26/09/2025
दशकर्म तथा श्रद्धांजलि सभा में हाड़ी समाज के गणमान्य जन उपस्थित होकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किये
26/09/2025
कम्पोजिट विद्यालय विंढमगंज में एक दिन की प्रधानाध्यापिका बनी मेधावी छात्रा वैष्णवी केशरी
26/09/2025
मेधावी छात्रों और विज्ञान प्रदर्शनी प्रतिभागियों का सम्मान
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!