
अजब धाम, योग चेतन पुरुष परमहंस योगी राज शक्ति शक्तिपुत्र जी महाराज के आशीर्वाद व मां की कृपा से पिपरिया घनश्याम में सुखराम कुशवाहा के निज निवास पर 5 घंटे का दुर्गा चालीसा पाठ संपन्न हुआ, अजब धाम के बड़ी खेर मोहल्ला में स्वामी सिंह गौड़ के निज निवास पर 1 घंटे का आरती कृम संपन्न हुआ और अजब धाम के नानी खेर मोहल्ला में शिवांक तिवारी के निज निवास पर 1 घंटे का आरती कृम संपन्न हुआ व सुदामा आदिवासी के निज निवास सिद्धेश्वर धाम पर 1 घंटे का आरती कृम संपन्न हुआ व रामलाल कुशवाहा के निज निवास पिपरिया घनश्याम में 1 घंटे का आरती कम संपन्न हुआ सभी मां गुरुवर के भक्तों की मौजूदगी मैं सभी कार्यक्रम संपन्न हुए समापन बेला में निशुल्क शक्ति जल वितरण किया गया





