
कोटा/राष्ट्रीय कवि संगम, कोटा की अनूठी पहल ‘सड़क सूं शुरू कविता’ श्रृंखला के अंतर्गत कवि एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस पर ‘अटल काव्य मंच’ का भावपूर्ण आयोजन आज प्रातः गणेश उद्यान में किया गया।
सुनहरी सूर्य रश्मियों के बीच कार्यक्रम का शुभारंभ कवि हेमराज ‘हेम’ द्वारा प्रस्तुत राष्ट्र वंदना से हुआ, जिसने वातावरण को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन कवि नहुष व्यास ने किया, जिन्होंने काव्य शृंखला को प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाया।

काव्य पाठ में कवि प्रेम शास्त्री, डॉ. शिव ‘लहरी’, राम शर्मा (कापरेन), रूप नारायण ‘संजय’, मुकेश जोशी, द्वारका प्रसाद तिवारी एवं कवियित्री प्रवेश सोनी ने अपनी ओजस्वी रचनाओं के माध्यम से देशभक्ति और श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के विराट व्यक्तित्व पर काव्यात्मक आभा बिखेरी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे विष्णु ‘हरिहर’, अध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य परिषद, चित्तौड़ प्रान्त ने अटल जी के जीवन को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए ऐसे आयोजनों को समय की आवश्यकता बताया।
सुबह की सैर पर निकले बड़ी संख्या में काव्य प्रेमी श्रोता भाई-बहन इस आयोजन के साक्षी बने। कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ. शिव ‘लहरी’ एवं अनिता शर्मा ने सभी कवियों, अतिथियों एवं श्रोताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया।















