A2Z सभी खबर सभी जिले की

अटल जी में देशभक्ति कूट-कूटकर भरी थी : रजनीकांत सिकंदराराऊ में विधायक के आवास पर हुआ अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन

    पुरदिलनगर रोड के
    महाराणा प्रताप नगर स्थित विधायक वीरेंद्र सिंह राणा के आवास पर मंगलवार को अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया।
    भाजपा के पूर्व ब्रज प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि देशभक्ति की भावना अटल जी में कूट-कूटकर भरी हुई थी। उनके द्वारा किए गए कार्यों को भुलाया नहीं
    जा सकता।
    उन्होंने कहा कि अटल जी की वाणी में जो ओज, विविधता थी, उससे हर कोई प्रभावित हो जाता था। शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी व पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छवि चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा ने कहा की अटल जी ने कभी भी सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं
    अटल स्मृति सम्मेलन में एकत्रित हुए भाजपाई। संवाद
    किया और नैतिकता पूर्ण राजनीति की।
    विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि जब पूरा विश्व हमारे परमाणु विस्फोट के खिलाफ था, लेकिन तब भी अटल जी ने कोई दबाव नहीं माना और निर्भीकता के साथ परमाणु विस्फोट कर भारत की सुरक्षा को अभूतपूर्व मजबूती प्रदान की। कार्यक्रम के संयोजक योगेश परमार थे।
    कार्यक्रम में पुरदिननगर नगर
    पंचायत अध्यक्ष हर्षकांत कुशवाहा, सुनील कुमार व गिरिराज सिंह आदि अतिथियों का माल्यार्पण कर और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया।
    मौके पर मुकुल गुप्ता, नितिन पुंढीर, अजय जादौन, जयपाल सिंह चौहान, लोकेश जादौन, संतोष पौरुष, प्रिंस गुप्ता, मोनू माहेश्वरी, सचिन दीक्षित, बंटी आर्य आदि उपस्थित थे।
Back to top button
error: Content is protected !!