
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। ग्राम पंचायत डडवा भैया में लाखों का घोटाला का मामला:अधूरा पंचायत भवन, फर्जी बिल और शौचालय मरम्मत में गड़बड़ी; जांच में दोषी मिले तीन सचिव।।
रूधौली।। बस्ती जिले के विकासखंड रुधौली की ग्राम पंचायत डडवा भैया में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। वार्ड मेंबर विजयसेन चौधरी ने जिलाधिकारी को शिकायत की थी।शिकायत में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इनमें पंचायत भवन का अधूरा निर्माण,वायरिंग और कैमरे के नाम पर अनियमित भुगतान शामिल हैं। इंटरलॉकिंग के लिए फर्जी बिल-वाउचर बनाए गए। ब्रॉडबैंड कनेक्शन, दिव्यांग रैंप और हैंड पंप के चबूतरे में भी गड़बड़ी मिली। सामुदायिक शौचालय की मरम्मत के नाम पर धन निकाला गया। अपर जिला पंचायत राज अधिकारी अरुण कुमार ने मौके पर जांच की। उन्होंने लगभग सभी आरोपों को सही पाया। जांच रिपोर्ट ग्राम पंचायत सचिव, प्रधान, विकास अधिकारी और जिलाधिकारी को भेजी गई है।
जांच में पूर्व सचिव राजेश कुमार, अमरनाथ और वर्तमान सचिव जगदीश कुमार की संलिप्तता पाई गई है। इससे पहले भी पंचायत भवन में अनियमितता मिली थी। तब ध्वस्तीकरण के बाद नया निर्माण कराया गया था। शिकायतकर्ता विजयसेन के अनुसार, जांच अधिकारी ने सभी जिम्मेदार लोगों को बुलाकर जांच की। विधिक कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को आदेश दे दिए गए हैं।















