
सराहनीय कार्य
इटावा पुलिस
अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुये 01 अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार,
कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में इटावा पुलिस थाना बसरेहर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना/गिरफ्तारी का विवरण-
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वारंटी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे दिनांक 07.07.2025 को थाना बसरेहर पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान बसगवां पुल से पहले नहर पटरी पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया । जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा । पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये 01 व्यक्ति को आवश्यक बल प्रयोग कर बसगवां पुल के पास से पकड़ लिया गया ।
पुलिस पूछताछः-
पकड़े गये व्यक्ति की पुलिस टीम द्वारा नाम/पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो अभियुक्त रामजी उर्फ करन पुत्र रवीशचन्द्र के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । जिसके संबंध मे लाइसेंस मांगे जाने पर दिखाने मे असमर्थ रहा ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बसरोहर पर मु0अ0सं0 53/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
- रामजी उर्फ करन पुत्र रवीशचन्द्र निवासी उमरैन थाना ऐरवाकटरा जनपद इटावा उम्र करीब 30 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0 53/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बसरेहर जनपद इटावा ।
आपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त रामजी उर्फ करन पुत्र रवीशचन्द्र
- मु0अ0सं0 160/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बसरेहर जनपद इटावा ।
मु0अ0सं0 70/22 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ऐरवाकटरा जनपद औरेया ।
मु0अ0सं0 96/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ऐरवाकटरा जनपद औरेया ।
मु0अ0सं0 392/17 धारा 380/411/457 भादवि थाना सौरिख जनपद कन्नौज ।
मु0अ0सं0 489/17 धारा 380/454 भादवि थाना सौरिख जनपद कन्नौज ।
मु0अ0सं0 262/18 धारा 379/411/414 भादवि थाना कोतवाली कालपी जनपद जालौन ।
मु0अ0स0 53/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बसरेहर जनपद इटावा ।
बरामदगीः-
- 01 तमंचा 315 बोर ।
02 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
पुलिस टीमः- थानाध्यक्ष श्री सौरभ सिंह थाना बसरेहर, उ0नि0 राजेश कुमार, उ0नि0 सौरभ राणा, का0 विनोद कुमार, का0 अनूप कुमार ।










