A2Z सभी खबर सभी जिले की

अब इलाज बनेगा “फास्ट एंड फ्यूरियस”! जिला अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन ने बजाया धमाका, 5 हज़ार से ज्यादा मरीजों की जांच पूरी

बलौदाबाजार, 5 दिसम्बर 2025।
जिले के स्वास्थ्य महकमे में पिछले दो सालों से एक सुपरहीरो मशीन धूम मचा रही है—सीटी स्कैन मशीन! कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल को मिली यह हाई-टेक सुविधा अब किसी साइंस-फिक्शन फिल्म से कम नहीं लगती।

यह मशीन इतनी तेज़ है कि स्ट्रोक हो, चोट हो, फ्रेक्चर हो या ट्यूमर—सबकी पहचान “धड़ाम-धड़-धड़ाम” कर देती है। और जब रोग पहचान में फेल न हो, तो इलाज भी हवा की तरह तेज़ हो जाता है।

जनवरी 2023 से शुरू हुई इस सुविधा ने अब तक लगभग 5100 मरीजों की स्कैनिंग कर डाली!
औसतन हर महीने 200 लोग इस मशीन से अपना “3D इंटरनल फोटोशूट” करवाते हैं।

बड़ी बात यह कि अब बाहर बड़े शहरों के चक्कर लगाने की ज़रूरत ही नहीं।
बलौदाबाजार के लोग कह रहे—“भाई, अब तो हमारा अपना हॉस्पिटल ही MRI-वर्ल्ड जैसा लगने लगा है!”

समय बचा, पैसा बचा और जिंदगी भी… क्योंकि रोगों की जल्दी पहचान ने कई मरीजों के इलाज को समय पर शुरू कराया।

वैसे एक छोटी जानकारी—सीटी स्कैन को आप शरीर की ‘अल्ट्रा हाई डेफिनिशन मूवी’ भी कह सकते हैं। एक्स-रे और कंप्यूटर मिलकर शरीर के अंदर की 3D तस्वीरें इतनी साफ बनाते हैं कि डॉक्टर भी कह दें—“वॉव, क्लियर प्रिंट!”

अस्पताल में आधुनिक डायग्नोसिटक सुविधा मिलने से आसपास के गांवों के लोग भी राहत की सांस ले रहे हैं

Back to top button
error: Content is protected !!