
+++++ गुरूवार 25 सितंबर 2025 +++++++++
नागपुर-: प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटवाने के समय पर गड़बड़ी को रोकने के एक नया तरीका ई वेरिफिकेशन को शुरू किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब यदि कोई मततदाता व्यक्ति मतदाता सूची में से किसी का नाम जोड़ने या हटाने की आपत्ति दर्ज करवाता है तो उसके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर एक ओटीपी भेजा जायेगा। कई बार ऐसा होता है कि कोई भी किसी और का नाम या मोबाईल नंबर देकर मतदाता सूची मे नाम जोड़ने अथवा हटाने के लिए आपत्ति दर्ज करवा देता है। जानकारी अनुसार चुनाव आयोग के इस इस नये तरीके से मतदाता सूची में गड़बड़ी को रोकने में मदद मिलेगी। प्राप्त जानकारी अनुसार यह फीचर एक सप्ताह पहले लागू किया गया है।चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि कर्नाटक की आलंद विधानसभा सीट में मतदाता सूची से नाम हटाने की गलत कोशिश के जवाब में यह नहीं किया गया है।