

++++++ गुरूवार 25 सितंबर 2025 ++++++++++
नागपुर-: अब आप व्हाटसएप पर लोगों से विभिन्न अलग अलग भाषाओं में बात कर सकेंगे। जानकारी अनुसार मेटा ने इंस्टेंट मैसेजिंग एप में रियल टाइम मैसेज ट्रांसलेशन फीचर रोल आउट कर दिया है। जानकारी अनुसार इस फीचर से पर्सनल चैट ग्रूप या चैनल अपडेटस में आने वाले मैसेज को शीघ्र ही अपनी पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट कर सकेंगे। कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार शुरुआत में यह यह सुविधा एंड्रॉयड यूजर्स के लिए छह भाषाओं – हिंदी, अंग्रेजी, पुर्तगाली, स्पेनिश, रूसी, तथा अरबी भाषा में उपलब्ध है। आईओस यूजर्स 19 भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकेंगे। एंड्रॉयड यूजर्स पूरी चैट थ्रेड के लिए ऑटोमोटिक ट्रांसलेशन ऑन कर सकते हैं। इससे चैट में आने वाले सभी मैसेज अपने आप ही ट्रांसलेट हो जायेंगे। भारत जैसे मल्टीलिंगुअल देश में ये फीचर गेम चेंजर सिद्ध हो सकती है, जहां पर हिंदी तमिल तेलगु जैसी रीजनल भाषाएं बोली जाती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए-: किसी भी मैसेज को लॉन्ग प्रेस करें । इसके बाद ट्रांसलेट बटन पर टैप करें। अपनी पसंदीदा भाषा को डाउनलोड करें । अब जब भी उस भाषा में मैसेज आयेगा , तब आप तुरंत अपनी भाषा को देख सकेंगे। इससे अब अलग अलग ट्रांसलेशन एप्पस का सहारा लेने या कॉपी पेस्ट करने की जरूरत नहीं होगी। इसमें यूजर्स की प्राइवेसी भी सेफ रहेगी। व्हाटसएप ने यह स्पष्ट किया कि सारे ट्रांसलेशन आपके मोबाईल फोन पर ही होंगे। कंपनी यूजर्स का कोई भी डेटा नहीं देखेगी और न ही उसे कहीं स्टोर करेगी। यह तरीका उनकी एंड टू एंड एनकिरिपशन नीति के मुताबिक है। यूजर्स निसंकोच होकर इस फीचर का उपयोग कर सकेंगे। मेटा का कहना है कि यूजर्स के पर्सनल चैटस सुरक्षित रहेंगे। व्हाटसएप ने हॉल ही में “अपडेटस” टैब को अपडेट किया है। इससे एप्प में विज्ञापन भी दिखाई पड़ते हैं। जिस तरह से इंस्टा ग्राम स्टोरीज पर कुछ स्टोरीज देखने के बाद विज्ञापन नजर आते हैं, ऐसी ही यूजर को व्हाटसएप पर कुछ स्टेटस अपडेटस देखने के बाद विज्ञापन नजर आते हैं। कंपनी ने इस टैब में आने वाले तीन नये फीचर्स चैनल सबकिरपशन प्रमोटेट और स्टेटस में विज्ञापन की जानकारी दी है। यूजर्स को व्हाटसएप के स्टेटस में बिजनेस वाले विज्ञापन दिखेंगे। वह स्टेटस देखते वक्त विज्ञापन पर टैप कर सीधे उस बिजनेस से चैट शुरू कर सकेंगे। यदि यूजर किसी व्हाटसएप चैनल को फॉलो करता है तो अब अब कुछ चैनल्स के लिए हर महिने कुछ चार्जेस भी देने होंगे। इसके बदले में उसे खास कंटेंट या अपडेटस मिलेंगे, जो बाकी अन्य दूसरे लोग नहीं देख पायेंगे। ऐसे चैनल्स के नाम के आगे एक डायमंड आइकॉन दिखेगा। अभी इसके चार्जेस के बारे में जानकारी नहीं आई है। व्हाटसएप अब कुछ चैनल्स को प्रमोट करेगे, यानी कि यूजर को उसकी पसंद के हिसाब से नये चैनल्स सुझाए जायेंगे। इससे क्रिएटरस और बिजनेस वाले ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेंगे।






