A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19अन्य खबरेनीमचबलरामपुरमध्यप्रदेश

अभियान मुस्कान 48 घंटे में नाबालिग बालक सकुशल दस्तयाब पुलिस थाना कुकडेश्वर कि कार्यवाही

*पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा समय समय पर नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु अभियान मुस्कान चलाया जाकर गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु निर्देश दिये जाते है।*
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा सुश्री निकीता सिंह के मार्गदर्शन तथा प्रभारी थाना कुकडेश्वर निरीक्षक भीमसिंह सिसौदिया के नेतृत्व मे पुलिस टीम कुकडेश्वर द्वारा अभियान मुस्कान के तहत कस्बा कुकडेश्वर से गुम हुए नाबालिक बालक को 48 घंटे में सकुशल दस्तयाब करने मंे सफलता प्राप्त प्राप्त की गई है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण* – दिनांक 21.01.26 को पुलिस थाना कुकडेश्वर पर फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई कि मेरे 16 साल के बालक को कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। उक्त पर से पुलिस थाना कुकडेश्वर पर अपराध क्रंमाक 16/2026 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान बालक की तलाश हेतु घटना स्थल के आसपास एवं अन्य स्थानों के सीसीटीवी कैमरे को देखा जाकर तकनिकी साक्ष्य हेतु सायबर सेल नीमच की सहायता ली जाकर बालक को 48 घंटे के भीतर सकुशल दस्तयाब किया गया।

*सराहनीय भूमिका* – उक्त महत्वपूर्ण सफलता मे थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक भीमसिंह सिसौदिया, पुलिस थाना कुकडेश्वर टीम एव सायबर सेल नीमच टीम की सराहनीय भुमिका रही।

Back to top button
error: Content is protected !!