A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

अमर शहीद वीर नारायण सिंह दिवस मनाया गया

इमानुएल भारद्वाज की रिपोर्ट चिल्हाटी में अमर शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया
पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस सर्व आदिवासी समाज द्वारा अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस भव्य आयोजन में आसपास के गांवों से आए हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने सहभागिता की और शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान को नमन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद वीर नारायण सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में सजे युवक-युवतियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मांदर, ढोल और नृत्य की थाप पर प्रस्तुत पारंपरिक नृत्यों ने पूरे वातावरण को देशभक्ति और सांस्कृतिक चेतना से ओत-प्रोत कर दिया।
इसी क्रम में डाई के संदेश की टीम के साथ विनीता एवं नीतू ने छत्तीसगढ़ी लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के मंडला जिले के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते रहे। उन्होंने अमर शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज के लोगों की ही देन है कि हमारी प्राचीन संस्कृति, परंपराएं और रीति-रिवाज आज भी सुरक्षित हैं। समाज ने इन्हें सहेज कर रखा है और आने वाली पीढ़ियां भी इन्हें आगे बढ़ाएंगी। उन्होंने वीर नारायण सिंह के संघर्ष को आदिवासी अस्मिता और स्वाभिमान का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम में शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कक्षा पांचवीं, आठवीं, दसवीं एवं बारहवीं के टॉपर विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा को समाज की प्रगति की आधारशिला बताया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, जिला पंचायत सदस्य सत्काली बावरे, जनपद पंचायत सभापति सरिता नरेंद्र नायक, सरपंच प्रतिनिधि विनोद पैकरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम प्रकाश पैकरा ने की।
इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य कर्मचारी कृष्ण मूर्ति बांधी, आर.एन. ध्रुव, श्रीराम मरकाम, प्रताप नाग, राजेश सूर्यवंशी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि अमर शहीद वीर नारायण सिंह का जीवन संघर्ष, त्याग और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित रहा है, जो आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति नारों, शहीद को श्रद्धांजलि एवं समाज की एकता के संकल्प के साथ किया गया।

Oplus_0
Oplus_0
Oplus_0
Back to top button
error: Content is protected !!