A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

अमानक खाद, बीज और उर्वरक बेचने वालों के विरुद्ध दर्ज कराएं प्रकरण – कमिश्नर

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने सागर संभाग के सभी कलेक्टरों, कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को सागर संभाग में कृषि यांत्रिकीकरण को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे हैप्पी सीडर और सुपर सीडर जैसे कृषि यंत्रों के विषय में किसानों को जानकारी दें तथा कृषि यंत्रों का उपयोग करने के लिए किसानों को सतत रूप से प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने कहा है कि सागर संभाग के सभी कलेक्टर सागर संभाग में कृषि यांत्रिकीकरण के लिए विभागों को दिए गए लक्ष्यों की समय-सीमा में पूर्ति कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। कमिश्नर ने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे समय-समय पर कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग एवं मत्स्य पालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करें तथा लक्ष्य पूर्ति के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को ताकित करें। कमिश्नर ने उक्त निर्देश कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य पालन विभाग एवं पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सागर संभाग के सभी कलेक्टर्स, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य पालन विभाग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी शामिल रहे। बैठक में कमिश्नर ने खाद, बीज एवं कीटनाशकों की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद, बीज और उर्वरक बेचने वाली फर्मों की सतत रूप से जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि सागर संभाग के सभी किसानों को उच्च गुणवत्ता की खाद, बीज और उर्वरक उपलब्ध हों, यह सभी कलेक्टर सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने निर्देश देते हुए कहा कि खाद, बीज, उर्वरकों और कीटनाशकों के नमूने लेने की कार्यवाही सतत रूप से जारी रहनी चाहिए। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को उच्च गुणवत्ता की खाद, बीज और उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अमानक स्तर की खाद, बीज एवं उर्वरक बेचने वालों के विरुद्ध सभी कलेक्टर्स सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि अमानक स्तर की खाद, बीज एवं उर्वरक बेचने वाली फर्मों के लाइसेंस निरस्त करने तथा ऐसी फर्मों के विरुद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। बैठक में कमिश्नर ने सागर संभाग में किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड वितरण कार्यक्रम की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि सागर संभाग में सॉयल हेल्थ कार्ड वितरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाए। उन्होंने कहा कि सागर संभाग में लक्षित किसानों को समय-सीमा में सॉयल हेल्थ कार्डों की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। बैठक में कमिश्नर ने कहा कि सागर संभाग में किसानों द्वारा पराली जलाने के विरुद्ध प्रभावी एवं परिणाममूलक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से होने वाले नुकसान के संबंध में किसानों को जागरूक करें। बैठक में कमिश्नर ने उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग एवं मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।

Back to top button
error: Content is protected !!