
अमित ने जे ई मेंस अहर्ता परीक्षा पास कर मैप पब्लिक स्कूल का बढ़ाया मान

कुशीनगर / हाटा, स्थानीय नगर पालिक हनुमान नगर वार्ड 18 गोपालपुर विरैचा में स्थित मैप पब्लिक स्कूल के बारहवीं में अध्ययनरत छात्र अमित कुमार सिंह पुत्र रामप्रवेश सिंह ग्राम व पोस्ट भलूही टोला पिपरा ने दिनांक 18 अप्रैल 2025 को जारी जे ई मेंस अहर्ता परीक्षा में 98.95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर 3941 रैंक अर्जित किया। इस शानदार सफलता पर विद्यालय परिवार के ओर से छात्र अमित और उसके अभिवावक अवधेश सिंह को माल्यार्पण एवं मूमेंटो देकर सम्मानित किया गया विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दिखी सभी लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दिए इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक महेंद्र राय ने बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की प्रधानाचार्य राहुल तिवारी ने छात्र अमित के साथ साथ सभी छात्रों को एक संदेश दिए कि सफलता एक यात्रा है न कि ठहराव इसलिए छात्र अपने उद्देश्य के प्रति निरंतर लगे रहे। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य अमित गुप्ता, अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार मिश्रा,राजेश पांडे,अवधेश सिंह,अर्पित कुमार मिश्रा,गयासुद्दीन शेख,शिवम सिंह,श्रवण यादव चन्द्र भूषण सिंह,सुनीलधर दुबे सहित सभी शिक्षक गण कर्मचारी सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।





