A2Z सभी खबर सभी जिले की

अम्बेडकर नगर नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में नही हो रही अलाव की व्यवस्था लोग ठंड में जीवन यापन करने को मजबूर

अंबेडकर नगर नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में नहीं हो रही ठंड की कोई व्यवस्था केवल कागजों में अलाव की व्यवस्था नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में लोग कागज दबती जलने पर मजबूर नगर पंचायत राजे सुल्तानपुर में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं हो रही है जहां पर भी हो रही है कुछ-कुछ जगहों पर वह नाम मात्र के अलाव की व्यवस्था है अगर उस लकड़ी को जलाया जाए तो एक हफ्ते लग जाएंगे उसको जलने में इतनी गीली लकड़ी नगर पंचायत के द्वारा जहां भी गिर रही है वहां की व्यवस्था यह नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष को केवल घूमने से फुर्सत नहीं मिल रही है अब नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि से कोई मतलब है नहीं लकड़ी कहां गिर रही है क्या लोगों का हाल-चाल  हैं इससे कोई मतलब है नहीं उनको केवल अपने कामों से मतलब खाने को तो कुछ जगह लकड़ी गिराई जा रही है लेकिन क्या उससे लोगों को फायदा हो रहा है की जन की कोशिश कोई नहीं कर रहा लोग किसी तरह इधर-उधर से कागज पट्टी पानी खोज खोज कर जलाकर ठंड से राहत पा रहे हैं नगर पंचायत का कोई इसमें लेना-देना नहीं है ना ही कोई देखने वाला है अगर नगर पंचायत कार्यालय पर जाया जाए तो वहां पर न eo का पता है ना नगर अध्यक्ष विनोद प्रजापति का पता है कोई नहीं है सब अपने में जो भी लोग हैं अपने में मस्त हैं मोहम्मद मोइनुद्दीन के आवास पर हर रोज काफी लोग रहते हैं लेकिन वहां पर आज तक लकड़ी की व्यवस्था नही की गई कई बार फोन से बात हुई लेकिन कोई फर्क नही पीडीए 

Back to top button
error: Content is protected !!