A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

अरबन आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा पॉलीक्लीनिक्स को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई जिला स्तरीय समिति की बैठक

धनबाद

आज दिनांक 26 सितंबर 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में अरबन आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा पॉलीक्लीनिक्स (Urban Ayushman Arogya Mandir and Polyclinics) के विकास के तहत DLC (District Level Committee) की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में अरबन आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा पॉलीक्लीनिक्स (Urban Ayushman Arogya Mandir and Polyclinics) के विकास के तहत चिरकुण्डा नगर परिषद् अंतर्गत स्थापित किए जाने वाले अरबन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर (UHWCs) की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

नगर परिषद चिरकुंडा के कार्यपालय दंडाधिकारी ने बताया की उस क्षेत्र में कुल चार अरबन आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वीकृत हैं जिनमे से तीन का निर्माण हो चुका है, एक और भवन की आवश्कता है। उपायुक्त ने कहा की अगर कोई सरकारी भवन खाली हो तो उसे मरम्मत करा कर अरबन आयुष्मान आरोग्य मंदिर चालू करें अन्यथा नए भवन हेतु भूमि चिन्हित करें।

साथ हीं सिविल सर्जन कार्यालय से अरबन आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेतु डॉक्टर, एएनएम, जीएनएम, सफाई कर्मी, सुरक्षा गार्ड की मांग करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा अरबन आयुष्मान आरोग्य मंदिर में 105 तरह की दवा की खरीदारी हेतु भी उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश बाउरी, कार्यपालक दंडाधिकारी चिरकुंडा, सिटी मैनेजर चिरकुंडा समेत अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!