
अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम में खेल विकास समिति एवम क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 13वा युवा खेल सप्ताह के समापन समारोह में साथी खिलाड़ी रहे देवेंद्र झांझरिया अध्यक्ष भारतीय पैरालंपिक कमेटी , एवम संजय शर्मा वन मंत्री राजस्थान एवम खेल जगत के सीनियर प्रतिभाओं की उपस्तिथि में अशोक मीणा को सभी प्रतिभाओं के साथ सम्मानित किया गया आपको बता दें खिलाड़ी अशोक मीणा 14 बार अनेक खेलो में मेडल प्राप्त कर अलवर ही नहीं वल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर चुका है 







