A2Z सभी खबर सभी जिले की

अवैध असलहों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, सरगना समेत 06 शातिर असलहा

 

तस्कर गिरफ्तार, 05 अदद पिस्टल, 02 अदद तमंचा व 04 अदद जिंदा व ।। अदद खोखा कारतस वरामद-

“सोमेन बर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में आगामी त्योहार धनतेरस, दीपावली सहित अन्य को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध शस के विरूद्ध जारी अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/वानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में नितेश सिंह-अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अमर बहादुर क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना पड़री, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक: 16.10.2025 को थाना पड़री, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को जरिए मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि तीन महुआ पुल गौरा राजा के पास से बुलेट मोटरसाइकिल (बिना नम्बर) कुछ व्यक्ति जो असलहा खरीद फरोख्त के विषय में आपस में बात कर रहे हैं। पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये उपरोक्त स्थान पर दबिश देकर मौके से 05 शातिर अभियुक्तों 1. अंकित पाण्डेय पुत्र अमरेश पाण्डेय निवासी लखमापुर थाना को०वेहात जनपद मीरजापुर 2. अभिषेक पाण्डेय पुत्र अमित पाण्डेय निवासी हीं सहिजनी थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर 3. आशीष यादव पुत्र रामचरन यादव निवासी सरैया सिकन्दपुर (मडई थाना चुनार जनपद मीरजापुर 4. मिलन यादव पुत्र श्यामू यादव निवासी दुर्गा बाजार थाना को० कटरा जनपद मीरजापुर 5. यश पाण्डेय पुत्र राजीव कुमार पाण्डेय निवासी राजगढ़ थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को बिना नम्बर की 02 अदद बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अंकित पाण्डेय उपरोक्त के पास से 01 अवद पिस्टल 32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, अभियुक्त अभिषेक पाण्डेय उपरोक्त के पास से 01 अवद पिस्टल 32 बोर, अभियुक्त आशीष यादव उपरोक्त के पास से 01 अदद पिस्टल 32 बोर, अभियुक्त मिलन यादव उपरोक्त के पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर व अभियुक्त यश पाण्डेय के पास से 01 अदद पिस्टल 32 बोर बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पड़री पर मु0अ0सं0-213/2025 धारा 3/25/29 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को मा०न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा मौके से बरामद बुलेट मोटरसाइकिलों को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

ज्ञातव्य हो कि दिनांक: 16.10.2025 को थाना पड़री, एसओजी व सर्विलांस की पुलिस टीम द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ में अवैध असलहा तस्करी करने वाले गैंग के सरगना सुन्दरम् उपाध्याय पुत्र राजेश उपाध्याय निवासी तोषवा थाना पड़री जनपद मीरजापुर, उम्म्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से ०। अदद बुलेट मोटरसाइकिल, 01 अदद अवैध तमंचा, 01 अदद जिन्दा 315 बोर, 01 अदद पिस्टल, 01 अदद जिंदा तथा 01 अवद खोखा कारतूस 32 बोर तथा ₹700/- नगद बरामद किया गया था।

विवरण पछताछ-

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनका एक संगठित आठ सदस्यीय गैंग है जिसके माध्यम से वह अवैध शस्त्रों की खरीद-फरोख्त का काम करते हैं। अवैध शस्त्र को खरीद कर लाने का काम गैंग सरगना सुन्दरम उपाध्याय उपरोक्त द्वारा किया जाता है तथा सप्लाई जहां करनी होती है उनके द्वारा हम लोगों को बताया जाता है। अवैध शस्त्रों को मध्य प्रदेश से सस्ते दामों पर खरीदकर लाते है तथा मांग के अनुसार ऊंचे दामों (एक पिस्टल लगभग 30-50 हजार व एक तमंचा लगभग 5-7 हजार रुपये पर जनपद मीरजापुर सहित अन्य आस पास के जनपदों में बेचने का काम करते है। अवैध असलहों की बिक्री से प्राप्त धनराशि को हम लोग आपस में बांट लेते है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1. गैंग सरगना सुन्दरम् उपाध्याय पुत्र राजेश उपाध्याय निवासी तोषवा थाना पड़री जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 28 वर्ष (पुलिस मुठभेड़)

2. अंकित पाण्डेय पुत्र अमरेश पाण्डेय निवासी लखमापुर थाना को० देहात जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 24 वर्ष ।

3. अभिषेक पाण्डेय पुत्र अमित पाण्डेय निवासी हर्दी सहिजनी थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 24 वर्ष।

4 . आशीष यादव पुत्र रामचरन यादव निवासी सरैया सिकन्दपुर (मडई) थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-20 वर्ष।

5. मिलन यादव पुत्र श्यामू यादव निवासी दुर्गा बाजार थाना को० कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीच-21 वर्ष ।

6. यश पाण्डेय पुत्र राजीव कुमार पाण्डेय निवासी राजगढ़ थाना राजगढ जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 18 वर्ष ।

विवरण वरामदगी-

05 अदद पिस्टल 32 बोर।

02 अदद तमंचा 315 बोर।

04 अदद जिन्दा कारतूस व ०। अदद खोखा कारतूस ।

05 अदद मोबाइल फोन बरामद व ₹1750/- नगद ।

03 अदद बुलेट मोटरसाइकिल ।

पंजीकृत अभियोग –

मु0अ0सं0-213/2025 धारा 3/25/29 आयुध अधिनियम थाना पड़री जनपद मीरजापुर।

मु0अ0सं0-214/2025 धारा 109 (1) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना पड़री जनपद मीरजापुर (पुलिस मुठभेड़)

आपराधिक इतिहास-

A. अभियुक्त सुन्दरम् उपाध्याय (पुलिस मुठभेड़) उपरोक्त

1. मु०अ०सं०-157/2015 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कछवां जनपद मीरजापुर।

2.मु0अ0सं0-125/2022 धारा 379,411 भादवि थाना जीआरपी जनपद मीरजापुर।

3.मु0अ0सं0-135/2022 धारा 379,411 भादवि थाना जीआरपी जनपद मीरजापुर ।

4.मु0अ0सं0-12/2023 धारा 379,411 भादवि थाना जीआरपी जनपद मीरजापुर।

5. मु0अ0सं0-37/2023 धारा 379,41। भादवि थाना जीआरपी जनपद मीरजापुर।

6. मु0अ0सं0-213/2025 धारा 3/25/29 आयुध अधिनियम थाना पड़री जनपद मीरजापुर।

B. अभियुक्त अंकित पाण्डेय उपरोक्त –

1. मु0अ0सं0-139/2025 धारा 115(2),352,351 (2) बीएनएस थाना को कटरा जनपद मीरजापुर।

2. मु0अ0सं0-141/2025 धारा 115(2), 191(2),326(f),351(2),352,61(2) बीएनएस थाना को० कटरा जनपद मीरजापुर।

3. मु0अ0सं0-158/2017 धारा 323,325,504,506 भादवि थाना को० देहात जनपद मीरजापुर।

4. मु0अ0सं0-127/2022 धारा 147,323,382,427 भादवि थाना को देहात जनपद मीरजापुर।

5. मु0अ0सं0-138/2022 धारा 379,411 भादवि थाना को देहात जनपद मीरजापुर।

6. मु0अ0सं0-150/2022 धारा 379,411 भादवि थाना को देहात जनपद मीरजापुर।

7. मु0अ0सं0-151/2022 धारा 401,411 भादवि थाना को० देहात जनपद मीरजापुर।

8. मु0अ0सं0-155/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को० देहात जनपद मीरजापुर।

9. मु0अ0सं0-49/2022 धारा 379 भादवि थाना जिगना जनपद मीरजापुर।

10.मु0अ0सं0-01/2023 धारा 3(1 गैंगेस्टर एक्ट थाना को० देहात जनपद मीरजापुर।

C.

11. मु0अ0सं0-217/2024 धारा 115(2), 190, 191(2), 309(4),351(2),352 बीएनएस थाना को देहात जनपद मीरजापुर। 1. मु0अ0सं0-387/2022 धारा-323,504 भादवि व 3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट थाना चुनार जनपद मीरजापुर। 2.मु०अ०सं०-159/2025 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर।

. अभियुक्त अभिषेक पाण्डेय उपरोक्त

मु0अ0सं0-31/2025 धारा 140 (1) बीएनएस थाना जमालपुर जनपद मौरजापुर।

तीन महुआ पुल गौरा राजा के पास से, दिनांक: 16.10.2025 को समय 18:57 बजे ।

गिरफ्तारी व वरामदगी करने वाली पुलिस टीम नि०अजीत कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना पड़री मीरजापुर मय पुलिस टीम। नि०राजीव कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम।उप-निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम।

उप-निरीक्षक राजनाथ यादव, थाना पड़री मय पुलिस टीम।

Back to top button
error: Content is protected !!