


डीडवाना-कुचामन
वनमण्डल स्तर पर अवैध खनन, कटाई, परिवहन एवं अवैध गैर वानिकी कार्य रोकथाम हेतु गश्ती दल की टीम द्वारा उप वन संरक्षक के निर्देशन में 25 जनवरी को रेंज नागौर, मेडता, जायल, लाडनूं, डीडवाना, कुचामन व परबतसर अधीन अवैध आरामशीनों के विरूद्ध छापामारी कार्यवाही हेतु संयुक्त अभियान चलाया गया। उक्त संयुक्त अभियान में सहायक वन संरक्षक एवं संबंधित क्षेत्रीय वन अधिकारी मय स्टॉफ द्वारा कुल 20 स्थलों पर छापेमारी की गई, जिमसें 10 आरामशीनों एवं लकड़ी को सीज/जब्त किया गया (रंज पबरतसर में 4. डीडवाना में 2 व कुचामन में 4) व 07 आरामशीन मौके पर बन्द पायी गई ।






