उत्तर प्रदेशबस्ती

अवैध गांजा व्यापारी ने समाप्त की नवयुवक की जीवनलीला

बस्ती नगर थाना क्षेत्र में झड़प के बाद युवक की संदिग्ध मौत

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। मामूली विवाद में युवक की हत्या : आरोपी फरार,पुलिस खोज में जुटी।।

।। बस्ती नगर थाना क्षेत्र में झड़प के बाद युवक की संदिग्ध मौत, अवैध गाजा कारोबार पर उठे गंभीर सवाल।।

बस्ती, 10 नवंबर 2025।

नगर थाना क्षेत्र के नगर खास इलाके में सोमवार शाम मामूली विवाद एक खौफनाक वारदात में बदल गया, जहां सड़क किनारे फुल्की खाते समय हुई कहासुनी में युवक दीपक उर्फ दीपू (20 वर्ष), निवासी गोसाई जोत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी और आक्रोश फैल गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार नेउर नाम का व्यक्ति, जिस पर अवैध रूप से गाजा बेचने का आरोप है, ने विवाद के दौरान दीपू को धक्का या वार किया, जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़ा। लोगों का दावा है कि गिरने के तुरंत बाद उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल दीपू को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से देसी शराब की दुकानों के आसपास अवैध गाजा की बिक्री होती रही है, और यह सब कुछ कथित रूप से नगर थाना क्षेत्र के कुछ पुलिसकर्मियों के संरक्षण में चलता है। लोगों का कहना है कि पुलिस की नाक के नीचे अवैध कारोबार फल-फूल रहा है, जिसका नतीजा इस तरह की वारदातें हैं।

स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि यदि पुलिस समय रहते अवैध गाजा के कारोबार पर रोक लगाती, तो यह घटना टल सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी कहना है कि दीपू घटना के समय शराब के नशे में था, जिससे विवाद और बढ़ गया। सड़क किनारे शुरू हुई कहासुनी कुछ ही क्षण में हिंसक रूप ले बैठी और देखते ही देखते एक युवक की जान चली गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

उधर, नगर थाना पुलिस ने आरोपी नेउर की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया है और घटनास्थल से जुटाए गए तथ्यों के आधार पर जांच तेज कर दी है। इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है, जबकि स्थानीय लोगों का गुस्सा थाने की लापरवाही पर फूट रहा है। वही दीपक के गांव वाले आक्रोश में हैं आरोपी के ना पकडे जाने की दशा में वह थाने तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव भी कर सकते हैं।

👉 मृतक दीपक के गांव वालों का कहना है कि वह सीधा था और लोगों के साथ उसका व्यवहार काफी अच्छा था।

Back to top button
error: Content is protected !!