अन्य खबरेकृषिगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरमनोरंजनलाइफस्टाइल

अवैध बालू खनन कर भंडारण के विरुद्ध सीओ ने किया कार्रवाई

भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के ढढ़रा नदी से अवैध बालू खनन कर भंडारण किये जाने के विरुद्ध सीओ आफताब आलम के नेतृत्व में छापेमारी किया गया।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा से..भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के ढढ़रा नदी से अवैध बालू खनन कर भंडारण किये जाने के विरुद्ध सीओ आफताब आलम के नेतृत्व में छापेमारी किया गया। जिसमें ढढ़रा नदी से भारी मात्रा में बालू खनन और उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरवाटोली के समीप मुख्य सड़क से सटे हुए तथा सामाजिक वानिकी विभाग से लगे प्लांटेशन में दर्जनों जगहों पर भारी मात्रा में बालू भंडारण किये जाने का मामला को सही पाया।

छापेमारी के बाद सीओ आफताब आलम ने बताया कि ढढ़रा नदी से बालू का उत्खन कर भंडारण करने वाले आरोपी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने संबंधित लोगों की पहचान करके उनके विरुद्ध केस दर्ज करने की कारवाई की बात कही। मौके पर प्रभारी सीआई इंतखाब आलम, थाना के एसआई नारायण शर्मा सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Back to top button
error: Content is protected !!