A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेशसागर

अवैध मदरसे के अवैध संचालन पर कमिश्नर, कलेक्टर को लिखा पत्र, जांच के दिए निर्देश

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । नरयावली
विधायक प्रदीप लारिया ने मौलाना आजाद मिडिल स्कूल,परसोरिया में अवैध मदरसा संचालित होने पर जांच के लिए कमिश्नर एवंकलेक्टर,सागर को पत्र लिखा।विधायक लारिया ने उल्लेख किया कि मौलाना आजाद मिडिल स्कूल,परसोरिया के नाम पर अवैध मदरसा चलाया जा रहा है।वहां अध्यनरत बच्चों ने रोते हुए बताया है कि अल सुबह 04:30 बजे जबरन उठाकर मदरसे में पढ़ाया जाता है।जबकि मदरसे की उनके पास मान्यता भी नहीं है।इस स्कूल की मान्यता केवल कक्षा आठवीं तक की थी लेकिन यहां कक्षा 09 एवं 10 वीं में भी एडमिशन दिया गया है।स्कूल का ड्रेस कोड भी कुर्ता पजामा और जालीदार टोपी रखा गया है जो आपत्तिजनक है।स्कूल के छात्रावास में बुजु और इबादत खाना मिला है।यहां जो बच्चे मिले हैं वह दसवीं क्लास में पढ़ते हुए छात्रावास में मिले है।आवासीय स्कूल की मान्यता प्राप्त नहीं है।विधायक लारिया ने मामले पर गहनता से जांच के लिए कमिश्नर और कलेक्टर को पत्र लिखकर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Back to top button
error: Content is protected !!