

उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार तथा अधीक्षक, उत्पाद विभाग सरायकेला श्री सौरभ तिवारी के पर्यवेक्षण में प्राप्त गोपनीय सूचना के आलोक में आज दिनांक 23.10.2025 को राजनगर थाना अंतर्गत ग्राम मंजगांव, टोला जोजोबेरा स्थित जंगल में अवैध शराब अड्डे पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के क्रम में 50.00 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद कर विधिवत जब्त किया गया, वहीं लगभग 300.0 किलोग्राम जावा महुआ को विनष्ट किया गया।
अड्डा संचालक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया है।
अभियुक्त:
1. बंगरू टुडू
*=============================*







