
सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी एवं इस्तेमाल पर अंकुश लगाने हेतु लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी सिविल लाइन जिला सागर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गिरधारीपुरम तिराहा, आरटीओ रोड, ग्राम पथरिया जाट के पास एक सफेद रंग की कार में अवैध हथियार लेकर व्यक्ति जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद सिंह ठाकुर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस अधीक्षक सागर विकाश शाहवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश सिन्हा एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया अजय कुमार सनकत के निर्देशन में त्वरित पुलिस टीम का गठन कर बताए गए स्थान पर घेराबंदी की गई। इसी दौरान मारूति वैन क्रमांक MP 15 A 3204 आती दिखी, जिसे पुलिस देखकर वाहन रोका गया। वाहन से एक व्यक्ति उतरकर भागा, जबकि एक आरोपी को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया।
पुलिस टीम द्वारा की गई तलाशी में आरोपी के कब्जे से
02 पिस्टल, 04 जिंदा राउण्ड, 02 चाकू एवं वाहन मारूति वैन MP 15 A 3204 मौके पर जप्त किए गए। आरोपी की गिरफ्तारी कर अवैध हथियारों को जप्त किया गया, जिससे किसी बड़ी आपराधिक घटना को घटित होने से रोकने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। आरोपी विधि विरुद्ध बालक के विरुद्ध थाना सिविल लाइन जिला सागर में अपराध क्रमांक 317/25 धारा 25(1-B)(B) आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।इस सफल कार्रवाई में थाना सिविल लाइन पुलिस टीम की विशेष भूमिका,निरीक्षक आनंद सिंह ठाकुर,उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर,आरक्षक 1212 विपिन,आरक्षक 1568 कपिल देव,आरक्षक 551 आशीष,आरक्षक 467 अंशुल मिश्रा शामिल रहे,







