
बाड़मेर,31 मार्च l बाड़मेर जिला चिकित्सालय के अधीन संचालित चिकित्सालय एवं डिस्पेंसरियों का समय मंगलवार से बदल जाएगा। ओपीडी का समय सुबह 8 बजे शुरू होगा और मरीजों की जांच दोपहर 2 बजे तक होगी। राजकीय अवकाश के दिनों में ओपीडी का समय सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगा।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी.एल. मंसूरिया ने बताया कि 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक संलग्न चिकित्सालय राजकीय मेडिकल कॉलेज बाड़मेर का समय सामान्य दिनों में प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं राजकीय अवकाश के दिनों में प्रात: 9 से प्रात: 11 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि जूना केराडू मार्ग डिस्पेंसरी, गांधी चौक डिस्पेंसरी, पुलिस लाइन डिस्पेंसरी का समय भी परिवर्तित बदलेगा। अस्पताल अधीक्षक के अनुसार राजकीय जिला चिकित्सालय बाड़मेर में नर्सिंग स्टॉफ एवं अन्य कार्मिक जो वार्ड मे कार्य कर रहे है। वह पूर्व निर्धारित समय प्रात: 7:30 बजे से ड्यूटी पर आएंगे। वहीं ओपीडी मे कार्य करने वाले समस्त कार्मिकों की ड्यूटी प्रात: 8 बजे से रहेगी।






