अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है, 242 यात्रियों को लेकर जा रही यह विमान क्रैश हो गई है। इस विमान के पायलट का नाम कैप्टन सुमीत सभरवाल है।
अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है, 242 यात्रियों को लेकर जा रही यह विमान क्रैश हो गई है। इस विमान के पायलट का नाम कैप्टन सुमीत सभरवाल है। इस हादसे के बारे में और ब्योरे का इंतजार है। बोइंग 787 प्लेन क्रश हुआ है। भारतीय:169, ब्रिटिश:53, पुर्तगाली:07, कनाडाई:01, क्रू-मेंबर:10, सभी 242 लोग थे। विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी थे।
मीनाक्षी विजय कुमार भारद्वाज/मुंबई अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है, 242 यात्रियों को लेकर जा रही यह विमान क्रैश हो गई है। इस विमान के पायलट का नाम कैप्टन सुमीत सभरवाल है।अहमदाबाद:अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है, 242 यात्रियों को लेकर जा रही यह विमान क्रैश हो गई है। इस विमान के पायलट का नाम कैप्टन सुमीत सभरवाल है। इस हादसे के बारे में और ब्योरे का इंतजार है।
बोइंग 787 प्लेन क्रश हुआ है। भारतीय:169, ब्रिटिश:53, पुर्तगाली:07, कनाडाई:01, क्रू-मेंबर:10, सभी 242 लोग थे। विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी थे। सभी लोगों के बचाने का कार्य किया जा रहा है। और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। और मलबा हटाया जा रहा है। एयर इंडिया के कॉकपिट की जाँच एमओसीए करेगी आखिर इतनी बड़ी दर्दनाक घटना कैसे हुई। कौन इसका जवाबदेह जिम्मेदार होगा।
वडोदरा से 24 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर बुलाई गई। पायलेट ने मेडे कॉल किया था।कौन थे पायलट, कितना था ।अनुभव।एएनआई ने डीजीसीए के हवाले से बताया कि क्रैश हुए विमान को कैप्टन सुमीत सभरवाल उड़ा रहे थे। वो 8200 घंटों के अनुभव वाले एलटीसी हैं। सह-पायलट के पास 1100 घंटों का उड़ान अनुभव था। टीसी के अनुसार विमान ने अहमदाबाद से रनवे 23 से 1339 आईएसटी (0809 यूटीसी) पर उड़ान भरी।रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर जमीन पर गिर गया दुर्घटना स्थल से भारी काला धुआं निकलता देखा गया।दोपहर में विमान दुर्घटनाग्रस्त ।अहमदाबाद हवाईअड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में आज दोपहर यह विमान गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।इसमें 242 यात्री सवार थे।पुलिस ने यह जानकारी दी।अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि विमान के गिरने के बाद उसमें आग लग गई और दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया है।यह विमान लंदन जा रहा था।दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने कहा हवाईअड्डे के पास मेघाणी नगर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
घायल यात्रियों के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी।अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी किया गया। घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।वहीं दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो की 4 और एयर इंडिया की 5 उड़ानें आज रद्द कर दी गई है।